Breaking News

Nag Panchami 2023: आज है नाग पंचमी? जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और गलतियां

Nag Panchami 2023: आज है नाग पंचमी? जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और गलतियां


NagPanchami 2023: नाग पंचमी भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है। भारत, नेपाल और हिंदू आबादी वाले अन्य दक्षिण एशियाई देशों में लोग इस हिंदू त्योहार पर नागों की पारंपरिक पूजा करते हैं। नाग पंचमी श्रावण के शुक्ल पक्ष में मनाई जाती है।इस बार नाग पंचमी 21 अगस्त 2023 को पड़ रही है। नाग पंचमी का त्योहार देशभर में बड़ी धूमधाम से माना जाता है। सावन मास में दो नागपंचमी तिथि आती है। एक शुक्ल पक्ष और एक कृष्ण पक्ष। कृष्ण पक्ष यानी 7 जुलाई को जो नागपंचमी मनाई जाएगी वह सिर्फ राजस्थान, बिहार और झारखंड राज्यों में रहेगी। आइए जानते हैं नाग पंचमी की तिथि, मुहूर्त और महत्व के बारे में। 



नाग पंचमी शुभ मुहूर्त (Nag Panchami 2023 Shubh Muhurat)



हिंदू पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया। इस दिन पंचमी तिथि की शुरुआत 21 अगस्त को रात 12 बजकर 21 मिनट पर होगी और पंचमी तिथि का समापन 22 अगस्त को रात 2 बजे होगा. नाग पंचमी का पूजा मुहूर्त सुबह 5 बजकर 53 मिनट से लेकर 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. 



नाग पंचमी पूजन विधि (Nag Panchami Pujan Vidhi): 


1.नागपंचमी व्रत के देवता आठ सर्पो को मन गया है।

2. चतुर्थी के दिन एक बार भोजन करें तथा पंचमी के दिन उपवास करके शाम को भोजन करना चाहिए।

3. पूजा करने के लिए नाग के चित्र को लकड़ी की चौकी पर रखें। 

4. फिर हल्दी, रोली, चावल और फूल चढ़ाकर नाग देवता की पूजा करें ।

5. उसके बाद कच्चा दूध, घी, चीनी मिलाकर लकड़ी के पट्टे पर बैठे सर्प देवता को अर्पित करें।

6. पूजन करने के बाद सर्प देवता की आरती उतारे ।

7. अंत में नाग पंचमी की कथा अवश्य करें।



नागपंचमी पर पूजा करने के फायदे (Nag Panchami Puja Vidhi Benefits)



1. नागपंचमी पर नाग देवता की पूजा करने पर व्यक्ति को अनेक प्रकार के लाभ मिलते है।

2. जिन लोगो की कुंडली में काल सर्प दोष है उन्हें नागपंचमी के दें पूजा करने पर इस दोष के प्रभाव में कमी मिलती है ।

3. अगर आपकी कुंडली में राहु से उत्त्पन्न कोई दोष है या राहु का नकारात्मक प्रभाव है तो नाग पंचमी के दिन नाग के पूजन से आपको फायदा मिलता है।

4. अगर आपको संतान नहीं हो रही तो आप नाग पंचमी के दिन व्रत रख कर नाग देवता का पूजन करे तथा नाग पंचमी की व्रत कथा को सुने इससे आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे ।

5. नाग देवता का पूजन करने पर विवाह में आने वाली समस्याओ से भी निदान मिलता है ।

6. अगर व्यक्ति का मन अशांत रहता हो तो उसे नाग पंचमी के दिन पूजन करना चाहिए।

7. कभी कभी किसी व्यक्ति की बीमारी का पता नहीं चल पाता और वह अक्सर बीमार ही रहता है तो उसे नाग देवता का पूजन करना चाहिए ।

8. व्यवसाय क्षेत्र में हो रहे नुकसान और अस्थिरता को संतुलित करने के लिए नाग देवता का पूजन करना चाहिए ।

9. वैवाहिक जीवन में कलह चल रहा हो तो इस दिन पूजन करना चाहिए ।

10. अगर आपको या आपके परिवार में किसी को मानसिक समस्या है तो आपको नाग पंचमी के दिन नाग पूजन करना चाहिए ।



इसे भी पड़े-

राजीव गाँधी की जीवनी, अवॉर्ड्स, Rajiv Gandhi biography in Hindi?

सदभावना दिवस 2023: सद्भावना दिवस क्यों मनाया जाता है, समारोह और प्रतिज्ञा?

महिला समानता दिवस (Women's Equality Day 2023): कब और क्यों मनाते हैं महिला समानता दिवस? जानें इतिहास व महत्व...

World Coconut Day 2023: विश्व नारियल दिवस क्यों मनाया जाता है ...

National Nutrition Week 2023: राष्ट्रीय पोषण सप्ताह क्यों, जाने इस दिन का इतिहास?

राष्ट्रीय खेल दिवस पर निबंध(National Sports Day In Hindi)






FAQ:

1. क्या नाग पंचमी की पूजा घर पर कर सकते है ?

Ans- हाँ, घर पर पूजन किया जा सकता है। 


2. घर पर पूजन के लिए नाग कैसे बनाये ?

Ans- आप आटे में हल्दी मिलाकर या मिट्टी से बना सकते है इसके अलावा घर में चाँदी या ताम्बे के नाग हो तो उनका पूजन किया जा सकता है .


3. पूजन के बाद नागो का विसर्जन कैसे करे ?

Ans- आटे या मिट्टी तथा कागज पर बने नाग देवता जो किसी नदी में या फिर घर के गमले में विसर्जित किया जाता है तथा धातु के नाग को विसर्जित भी कर सकते है या उन्हें जल से धो कर पुनः पूजन स्थान में रख सकते है। प्रायः काल सर्प दोष पूजा में चाँदी के नाग नागिन को नदी में विसर्जित करा देते है। 



कोई टिप्पणी नहीं