Happy Rose Day 2024 Wishes: रोज डे पर बयां करना है अपने दिल का हाल, तो इन शायरी से करें प्यार का इजहार?
रोज डे 2024 में कब है, प्यार के रंग का राज़ और शायरी, मेसेज एसएमएस व्हाट्सएप्प स्टेटस (Rose Day, Rose Colour code meaning, Valentine’s week shayari in hindi, Whatsapp Status, SMS, Message) |
Happy Rose Day 2024:
रोज डे वैलेंटाइन सप्ताह का पहला दिन है। गुलाब हमेसा से ही प्यार की निसानी है जो महकते दिलो को करीब लाता है, एक ऐसा पुष्प जिसे देखकर ही दिल प्रसन्न हो जाता है प्रेमी जोड़ों के लिए ये 7 दिन बहुत खास होते हैं। ऐसे में आप भी इस खास दिन पर अपने करीबी, प्रेमी या आप जिससे भी प्यार करते हैं।
रोज डे कब मनाया जाता हैं?
प्यार से भरे इस हफ्ते की शुरुवात हर साल 7 फरवरी रोज डे से होता है। ऐसा माना जाता है कि यह दिन प्यार करने वालों को अपने प्यार को जताने की सुरुवात करने मे मदद करता है।
कुछ प्यारे रंग का राज़ और उनका महत्व (Rose Day code and meaning)
Red Rose (लाल रंग का गुलाब):
महकता हुआ लाल गुलाब प्यार की अनकही जुबां है। 7 फरवरी को रोज डे पर lovers एक दुसरे को लाल गुलाब देते है। best friends भी एक दुसरे को red roses देकर उन्हें अपनी life में precious place देते है red rose देकर अपने प्यार का इज़हार करते है।
Yellow Rose (पीला रंग का गुलाब):
यह अतिसुन्दर रंग है जो कि friendship का symbol है। इसे cheerful symbol भी कहते है। दिल से जुड़े दोस्त एक दुसरे को yellow rose देकर अपने होने का अहसास दिलाते है . सच्चे दोस्त ही जिंदगी में सच्चे साथी होते है।
White Rose (सफ़ेद गुलाब):
सफ़ेद गुलाब peace का symbol है। प्यार में लड़ना तो जायज़ है और जरुरी भी कहते है झगड़ने से ही प्यार बढ़ता है और sorry बोलने से और गहरा हो जाता है। सफ़ेद गुलाब sorry का symbol है। lovers and friends एक दुसरे को सफ़ेद गुलाब देकर सारी गलतियों की माफी मांगते है और प्यार से rose day celebrate करते है।
रोज डे शायरी(Rose Day shayari in hindi):
रंग हमेशा ही एक अनकहीं कह जाते है उसी तरह गुलाब के अनेक रंग भी अपनी भाषा में दिल में छिपे अहसास को उज़ागर कर देता है। वैसे तो कई रंग में गुलाब होता है पर कुछ रंग का अपना ही अंदाज़ होता है।
1. मेरी ज़िंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम
मिले ज़िंदगी में हज़ारों मुझे
पर उन हज़ारों की भीड़ में
महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम
हैप्पी रोज़ डे
2. बड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया
हैप्पी रोज़ डे डियर
3. फूल टूट कर भी खुशबू देता है
आपका साथ अच्छी यादें देता है
हर शख्स का अपना अंदाज है
कोई जिंदगी में प्यार तो
कोई प्यार में जिंदगी देता है
हैप्पी रोज़ डे लव !
4. आज मैं ये इजहार करता हूं
जान भी तुझ पर निसार करता हूं
बेहिसाब, बेशुमार करता हूं
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं
हैप्पी रोज़ डे डियर !
5. चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
गम में भी आप हंसते रहे फूलों की तरह
अगर हम इस दुनिया में न रहे आज की तरह
हैप्पी रोज़ डे डियर !
6. ना जाने कितने दिलों को
जोड़ देगा आज,
डाली से टूटकर वो एक
फूल गुलाब का…
हैप्पी रोज़ डे माय लव
7. मेरी ज़िंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम
मिले ज़िंदगी में हज़ारों मुझे
पर उन हज़ारों की भीड़ में
महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम
हैप्पी रोज़ डे
8. होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का
शायद नजर से वो बात हो जाए
इस उम्मीद से करते हैं इंतजार रोज डे का
शायद इस गुलाब के जरिए मेरे प्यार का इजहार हो जाए
हैप्पी रोज डे
9. तुम्हारे साथ रहते-रहते, तुम्हारी चाहत सी हो गयी है
तुमसे बात करते-करते, तुम्हारी आदत सी हो गयी है
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती है
दोस्ती निभाते-निभाते, तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है
10. मेरे जीवन में तुम गुलाब की तरह रहते हो
थोड़ी खुशबू तो थोड़ी खूबसूरती बिखेरते रहते हो
हर दिन इस दिल में बढ़ रहा प्यार तेरे लिए
तुम मेरे हर ख्वाब में मेरे साथ रहते हो
हैप्पी रोज डे
इसे भी पड़े-
World Literacy Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का इतिहास, महत्व और थीम?
हिंदी दिवस कब और क्यों मनाया जाता हैं? Jitendra ambedkar
शिक्षक दिवस 2024( Happy Teachers Day): शिक्षक दिवस पर भाषण, शायरी और दोहा?
रक्षाबंधन कब और क्यों मनाया जाता है? इतिहास, महत्व और कहानी
राष्ट्रीय खेल दिवस पर निबंध(National Sports Day In Hindi)
राजीव गाँधी की जीवनी, अवॉर्ड्स, Rajiv Gandhi biography in Hindi?
कोई टिप्पणी नहीं