Breaking News

Sawan 2023 Date and Time: इस बार दो महीने का होगा सावन, 19 साल बाद बन रहा संयोग, इस दिन से शुरू हो रहा पवित्र महीना

 



सावन का महीना हिंदू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ मास की पूर्णिमा के बाद शुरू होता है। इस साल सावन का महीना 4 जुलाई 2023 से शुरू होगा और 31 अगस्त 2023 तक रहेगा. सावन के महीने में 8 सोमवार पड़ेंगे, जो कि 19 साल बाद का खास संयोग है. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा-आराधना की जाती है और सोमवार के दिन व्रत रखा जाता है।


पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. ऐसे तो पूरे सावन ही भोलेनाथ की पूजा होती है, लेकिन सोमवार (Sawan Somvar 2023) को खासतौर पर भगवान शिव शंकर के लिए व्रत रखा जाता है और विधि-विधान के अनुसार उनकी पूजा की जाती है. इस बार सावन का महीना इसलिए भी खास है, क्योंकि इस बार सावन 30 नहीं बल्कि 59 दिनों का है. 4 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है और पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा. इस साल पूरे सावन के दौरान आठ सोमवार होंगे. आइए जानते हैं कि सावन के ये आठ सोमवार कब-कब हैं और इस दिन कैसे पूजा करनी चाहिए.


सावन का महत्व 2023: Sawan ka mahava 2023


सावन महीना भगवान भोलेनाथ के नाम होता है. पूरे सावन में भक्त भोले नाथ की आराधना में लीन रहते हैं. भक्त सोमवार का व्रत रखते हैं. ऐसी मान्यता है कि बेलपत्र और जल चढ़ाने से शिव जी प्रसन्न होते है. जिससे मनोकामना पूरी होती है. इस महीने में भक्त कई धार्मिक स्थलों पर भगवान भोलेनाथ की पूजा करने भी जाते हैं. इस महीने में सोमवार का व्रत और सावन स्नान की परंपरा है. लाखों भक्त सावन में पैदल कांवर यात्रा पर भी जाते हैं. इस महीने कांवर यात्रा का भी खास महत्व है. साथ ही इस मास में सोलह सोमवती का व्रत करने से कुआंरी कन्याओं को मनचाहा जीवन साथी मिलता है.



कब-कब हैं सावन में सोमवार (Sawan Somvar 2023):


4 जुलाई से इस साल सावन का महीना शुरू हो रहा है और सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ रहा है. इस बार सावन में आठ सोमवार पड़ने वाले हैं. 10 के बाद 17 जुलाई, 24 और 31 जुलाई, 7 अगस्त, 14 अगस्त, 21 और 28 अगस्त को सोमवार पड़ रहा है.


Post Realeted Questions:

(1) Sawan Somvar 2023: इस दिन पड़ेगा सावन का पहला सोमवार, व्रत के दौरान
(2) Sawan 2023: इस बार 59 दिन का होगा सावन मास, जानिए कितने पड़ेंगे सोमवार
(3) साल 2023 में इस तारीख से शुरू होगा Sawan का पवित्र महीना, यहां जानें
(4) Sawan Somwar 2023: जानें कब से शुरू हो रहा है श्रावण मास, वर्षों बाद
(5) Sawan Somwar 2023: जानें कब से शुरू हो रहा है श्रावण मास, वर्षों बाद 
(6) सावन सोमवार 2023: कब शुरू और कब समाप्त होगा, जानें महत्वपूर्ण तिथि
(7) सावन कब से शुरू है 2023 Vrat kab hai?
Sawan Somwar 2023: इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा.
(8) 2023 में सावन में कितने सोमवार पड़ेंगे?
कब-कब हैं सावन में सोमवार (Sawan Somvar 2023)
इस बार सावन में आठ सोमवार पड़ने वाले हैं. 10 के बाद 17 जुलाई, 24 और 31 जुलाई, 7 अगस्त, 14 अगस्त, 21 और 28 अगस्त को सोमवार पड़ रहा है.
(9) सावन में कौन कौन से त्योहार आते हैं 2023?
सावन 2023 व्रत एवं त्योहारों की सूची (Sawan 2023 Calendar)
4 जुलाई 2023, मंगलवार - सावन महीने का आरंभ
6 जुलाई 2023, गुरुवार - संकष्टी चतुर्थी
13 जुलाई 2023, गुरुवार - कामिका एकादशी
15 जुलाई 2023, शनिवार - प्रदोष व्रत
16 जुलाई 2023, रविवार - कर्क सक्रांति
17 जुलाई 2023, सोमवार - श्रावण अमावस्या
(10) सावन का पहला सोमवार कब है 2023?
वहीं सावन का पहला सोमवार का व्रत 10 जुलाई 2023, को रखा जाएगा.
(11) शिवरात्रि कब है 2023 Sawan?
सावन में शिवरात्रि कब है 2023? सावन की पहली शिवरात्रि 15 जुलाई दिन शनिवार को पड़ेगी। पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त 15 जुलाई की रात 11:21 PM से देर रात 12:04 AM तक रहेगा।
(12) सावन का अंतिम दिन कब है?
Sawan 4th Somwar 2022: सावन का चौथा और आखिरी सोमवार 8 अगस्त 2022 (Sawan fourth somwar 2022 date) को है. महादेव का प्रिय माह सावन अब समाप्ति की ओर है. 12 अगस्त 2022 को सावन खत्म
 हो जाएगा और भाद्रपद महीने की शुरुआत हो जाएगी.

















कोई टिप्पणी नहीं