national income tax day : कब हुई थी इनकम टैक्स की शुरुआत, Income tax day 2023...
national income tax day : कब हुई थी इनकम टैक्स की शुरुआत |
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes (CBDT) ने 24 जुलाई 2023 को 162वां आयकर दिवस मनाने जा रहा है. भारत में, आयकर दिवस हर साल 24 जुलाई को मनाया जाता (national income tax day ) है, क्योंकि सर जेम्स विल्सन (Sir James Wilson)ने भारत में पहली बार 24 जुलाई 1860 को आयकर पेश किया गया था.इस कर का उद्देश्य 1857 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता के पहले युद्ध के दौरान ब्रिटिश शासन को हुए नुकसान की भरपाई करना था. 24 जुलाई को पहली बार 2010 में आयकर दिवस के रूप में मनाया गया था.
कब हुई थी इनकम टैक्स की शुरुआत :
वर्ष 1860 से अब तक विभाग हमेशा ही सबसे खास रहा. आजादी के बाद तो आयकर ही देश में राजस्व और सरकारी खजाना जुटाने का प्रमुख माध्यम रहा. आजादी से अब तक बीते सात दशक में आयकर प्राप्ति में चार हजार गुना तक की वृद्धि करते हुए विभाग ने हजारों करोड़ रुपए का लक्ष्य प्राप्त किया है.
Post Realeted Search -
International Tiger Day 2023: आज है विश्व बाघ दिवस, जानें क्यों और कब हुई इस दिन को मनाने की शुरुआत
World Cocolate Day: चॉकलेट से होने वाले फायदे, Benifits..
World Papulation Day 2023: विश्व जनसंख्या दिवस कब और क्यों....
कोई टिप्पणी नहीं