Ruturaj Gaikwad Biography In Hindi। ऋतुराज गायकवाड़ का जीवनी परिचय?
ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था। परिवार मूल रूप से महाराष्ट्र के पुणे जिले के सासवड क्षेत्र में परगाँव मेमाने गाँव के रहने वाले है। इनके पिता जी का नाम दशरथ गायकवाड तथा माता जी का नाम सविता गायकवाड है। ऋतुराज गायकवाड के पिताजी दशरथ गायकवाड जो कि एक रक्षा अनुसंधान विकास अधिकारी के पद पर हैं तथा इनकी माताजी नगर पालिका स्कूल में पढ़ाने का कार्य करती है। ऋतुराज गायकवाड के परिवार वाले पढ़ाई को अत्यधिक महत्व देते हैं। ऋतुराज गायकवाड अपने चचेरे भाइयों के साथ बड़े हुए हैं फिर भी ऋतुराज गायकवाड आज क्रिकेट के क्षेत्र में अच्छा नाम बना रहे हैं।
क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड की आयु जब मात्र 5 वर्ष की थी तब 5 वर्ष की आयु से ही उन्होंने लेदर बॉल से क्रिकेट खेलने की शुरुआत कर दी थी। वहीं वर्ष 2003 में जब क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड क्रिकेट का मैच को देखने के लिए गए तो उसे देखकर वह बहुत आश्चर्यचकित हुए हैं तथा उनके मन में भी क्रिकेट को लेकर अनेक सारे विचार उत्पन्न होने लगे।
ऋतुराज गायकवाड का क्रिकेट करियर (Rituraj Gaikwad Cricket Career)
ऋतुराज गायकवाड के अंडर -19 के मैच में दर्शकों के द्वारा खेल में काफी रूचि दिखाई गई। अनेक सारे व्यक्तियों का ध्यान ऋतुराज गायकवाड ने अपनी और खींच लिया। ऋतुराज गायकवाड ने 6 मैचों में तीन शतक लगाए तथा एक अर्धशतक लगाया जिसके साथ ही इनके द्वारा कुल 826 रन बनाए गए। यह बात कुछ बिहारी ट्रॉफी वर्ष 2014-15 की है। इस टूर्नामेंट के अंतर्गत इनके द्वारा सबसे अधिक रन बनाए गए थे यह दूसरे ऐसे खिलाड़ी घोषित हुए थे।
अगले टूर्नामेंट के अंतर्गत इनके द्वारा तिहरा शतक भी लगाया गया था इनके शानदार प्रदर्शन के कारण धीरे-धीरे इनकी लोकप्रियता बढ़ती गई। जिसके परिणाम स्वरूप इन्हें अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में चुना गया।
ऋतुराज गायकवाड का आईपीएल करियर(Rituraj Gaikwad IPL Career)
जैसा कि आपने ऊपर जाना है कि ऋतुराज ने हार ना मानकर घरेलू क्रिकेट जारी रखा जिसकी वजह से वहां इनके अच्छे प्रदर्शन के कारण इन्हें 2019 के आईपीएल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा। लेकिन इस आईपीएल के अंदर उन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिला।
2020 के आईपीएल के लिए फिर से क्रिकेटर ऋतुराज को चेन्नई सुपर किंग ने अपनी टीम में शामिल किया 2020 के अंतर्गत भी उन्हें मैच खेलने का मौका ही नहीं मिला वर्तमान समय तक तो इनके द्वारा कोई भी IPL मैच नहीं खेला गया है भविष्य में इनके द्वारा जो भी आईपीएल मैच खेले जाएंगे उन्हें इस लेख में जोड़ दिया जाएगा जिससे कि आपको ऋतुराज गायकवाड के आईपीएल करियर के बारे में जानकारी मिलती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं