Breaking News

पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं (How to Create Paytm account in Hindi)

 पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं (How to Create Paytm account in Hindi)



आज के समय मे लगभग भारत के समस्त दुकानों मे पेटीएम से पेमेंट स्वीकार किया जाता है ऐसे मे अगर आप भी दुकानों मे डिजिटल पेमेंट करना चाहते है तब आपको पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं? यह पता होना जरूरी है क्योंकि जब तक आपके पास पेटीएम अकाउंट नहीं है तब तक आप पेटीएम से पेमेंट नहीं कर सकते है. 


अक्सर जब हम कभी मोबाइल रिचार्ज करवाने जाते है तब हमारे भी मन मे यह ख्याल आता है की क्यो ना मै मोबाइल रिचार्ज करू वह भी घर बैठे लेकिन हमे मालूम नही होता है की ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है? और किस ऐप से करते है ऐसे मे मोबाइल रिचार्ज हो या कोई भी ऑनलाइन से जुड़े काम यह सब करने के लिए हमारे पास जो सबसे अच्छा ऐप आता है वह पेटीएम है. 



Step: #1 Paytm App डाउनलोड करें


सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर आपको पेटीम इंस्टॉल करना होगा. यदि पेटीएम एप आपके मोबाइल फोन में पहले से ही इंस्टॉल है तो आपको इसे इंस्टॉल करने की कोई जरूरत नही है. और यदि आपके पास पेटीएम एप नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें आपकी सुविधा के लिए हमने इसका लिंक दें दिया है. यानि आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके भी प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर पाएंगे.


डाउनलोड पेटीएम एप

Step: #2 पेटीएम ओपन करें


जब पेटीएम आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाए तो Home Screen से इसके ऊपर टैप (उंगली से स्क्रिन पर दबाने की क्रिया) करके इसे ओपन करें. ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी करें.


Step: #3 लॉगिन पर टैप करें


पेटीएम एप आपके सामने खुल जाए. तब सबसे ऊपर दिखाई दे रहे Login To Paytm! पर टैप कीजिए.



Step: #4 Create a New Account पर टैप करें


लॉगिन पर टैप करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की स्क्रीन खुल जाएगी. आपको दो विकल्प दिखाई देंगे. यहां से आपको नीचे वाले “Create a New Account” पर टैप करना है. सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखिए.


Tap on Create a New Account

Step: #5 मोबाइल नम्बर लिखें


इसके बाद आप जिस नम्बर से पेटीएम अकाउंट बनाना चाहते है उस नम्बर को यहां लिखे. इस नम्बर को वेरिफाई भी किया जाएगा इसलिए चालु नम्बर ही यहां लिखें और इसमें मैसेज आने की सुविधा भी होनी चाहिए. ताकि ओटीपी आए तो उसे देखा जा सके. नम्बर एंटर करने के बाद “Proceed Securely” पर टैप करके आगे बढ़े.


Step: #6 ओटीपी डालें


जैसे ही आप Proceed Securely पर Tap करेंगे तो आपका Paytm Account बनने लगेगा. इसके बाद पेटीएम आपको एक OTP – One Time Password आपके मोबाइल नम्बर पर भेजेगा. इसे भरकर Done पर Tap कीजिए.


paytm-otp-screen

Step: #7 अन्य जानकारी डालें


OTP डालने के बाद Paytm आपके बारे में कुछ जानकारी और मांगता है. इसमें आपका First Name, Last Name, Date of Birth, Sex (लिंग) को भरना पडता है. इस जानकारी को भरकर Confirm Button पर Tap कीजिए.


Step: #8 पेटीएम चलाएं


अब आपको जोर से कहना हैं, Hurrah! क्योंकि आपने Paytm Account बना लिया है. जी हां. आपका पेटीएम अकाउंट बनकर तैयार है.



आपने क्या सीखा?


इस Tutorial में आपने जाना कि एक पेटीएम अकाउंट कैसे बनाया जाता है. हमने आपको बताया कि मोबाइल फोन से पेटीएम आइडी कैसे बनाते है. हमे उम्मीद है कि इसे पढने के साथ-साथ ही आपने भी पेटीएम अकाउंट बना लिया है. यदि आपने सफलतापूर्वक अपनी पेटीएम आइडी बन ली है. तो इस Tutorial को अपने दोस्तों को भेजकर उनकी भी Paytm ID जरूर बनवायें.


पेटीएम ऐप के जरिये हम बड़ी ही आसानी के साथ अपने मोबाइल रिचार्ज कर सकते है इसके लिए आपको कही जाने कि भी जरुरत नही है तो चलिए सिखते है की पेटीएम से अपने फोन का रिचार्ज कैसे करते है?


Contents  दिखाए 

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे?

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले अपने फोन मे पेटीएम ऐप को इंस्टॉल करें फिर पेटीएम ऐप मे अकाउंट बनाये अगर आपको अकाउंट बनाना नही आता तो “Paytm account kaise banaye” इस पर क्लिक करें. 


mobile recharge paytm interface मोबाइल नम्बर डालने के बाद आपको प्लान सिलेक्ट करना है कौन से प्लान से अपने मोबाइल नम्बर का रिचार्ज करना चाहते है जैसे – 239 Rs वाला फिर proceed to pay पर क्लिक करें.


5. पेटीएम वाॅलेट से पेमेंट करें



mobile recharge paytm interfaceproceed to pay पर क्लिक करने के बाद आप पेमेंट वाले पेज पर चले जायेंगें जिसमे से आपको पेटीएम वाॅलेट सिलेक्ट करना फिर pay पर क्लिक करें.


अब थोड़ा देर प्रोसेसिंग होने लगेगा फिर आपका मोबाइल रिचार्ज successful हो जायेगा इस तरिके से आप पेटीएम वालेट से मोबाइल रिचार्ज कर सकते है.


FAQ’s – paytm se recharge kaise kare


पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने के फायदे?


पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने पर आपको cashback के जरिए ढेर सारे रिवार्ड्स मिलते हैं.


पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने पर क्या cashback मिलता है?

जी हाँ पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने पर cashback मिलता हैं.


निष्कर्ष

उम्मीद है कि आप यह सिख गये होगें की पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे? और आप successful अपने मोबाइल का रिचार्ज पेटीएम कि सहायता से कर पायेंगें आपको यह लेख कैसा लगा हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं और इस लेख को उन लोगो के साथ शेयर करें जिन्हें पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करना नही आता ताकी वे भी सिखे.



how to earn money,how to earn money as a teenager,how to earn money fast,how to earn money from home,how to earn money from youtube,how to earn money in germany,how to earn money on facebook,how to earn money on instagram,how to earn money on tiktok,how to earn money onlinehow to create paytm account,how to create paytm account in bangladesh,how to create paytm account in india,how to create paytm account in nepal,how to create paytm account in nigeria,how to create paytm account in philippines,how to create paytm account in sri lanka,how to create paytm account with aadhar card,how to create paytm account with bank account,how to create paytm account without bank account


कोई टिप्पणी नहीं