सोमवार, 5 फ़रवरी 2024

Valentine's Day 2024: 14 फरवरी को ही क्‍यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे? जानें इसके पीछे छिपा इतिहास , कहानी



वैलेंटाइन डे कब और क्यों मनाया जाता है, मतलब क्या होता है, कहानी, इतिहास, वीक लिस्ट (Valentine’s Day Date, Kab Hai, why, Meaning, Significence, History, Week List, Gifts in Hindi)



    वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होने वाला है, जो 14 फरवरी 2024 तक चलेगा। वैलेंटाइन वीक को लव वीक भी कहा जाता है. वैलेंटाइन डे का प्रेमी को खास इंतजार रहता है। वैलेंटाइन वीक में सातों दिन सात तरह से प्यार का इजहार किया जाता है. आइए जानते हैं किस दिन क्या सेलिब्रेट किया जाता है। 


    वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है (Valentine Day Kab Hai)

    वैलेंटाइन डे यानि प्यार के इजहार का दिन हर साल फरवरी माह की 14 तारीख को मनाया जाता है। 


    हर एक त्यौहार की एक कहानी होती है, कुछ कारण होते है।वैलेंटाइन डे के भी है। 



    वैलेंटाइन डे का मतलब क्या है (Valentine Day Meaning)

    दीवाली, राखी, होली जैसे सारे त्यौहार जब भी मनाये जाते है, उनसे अपनों के बीच प्यार और भी गहरा हो जाता है, प्यार को वैसे किसी विशेष दिन की जरुरत नहीं, पर वक्त की तेज रफ्तार में कही न कही इसकी जरुरत आ गई है , ऐसे ही प्यार से भरा खुशनुमा त्यौहार है वैलेंटाइन डे (Valentine’s day) वैलेंटाइन डे के दिन सब अपने प्यार के लिए वक्त निकालते है, प्यार का इज़हार करते है, कीमती वक्त में से जीवन के सबसे कीमती उपहार, जो आपको उपर वाले ने दिया, सब इस दिन के लिए प्लान बनाते है और वैलेंटाइन डे केवल पूरे सप्ताह मनाया जाता है।



    वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता हैं, इतिहास, कहानी (Valentine’s Day History, Story):-


    “वैलेंटाइन'' किसी दिन का नाम नहीं है, यह नाम है एक पादरी (Priest) का, जो कि रोम में रहता था, उस वक्त रोम पर Claudius का शासन था, जिसकी इच्छा थी, कि वह एक शक्तिशाली शासक बने, जिसके लिए उसे एक बहुत बड़ी सेना बनानी थी, लेकिन उसने देखा कि रोम के वो लोग जिनका परिवार है, जिनके बीवी और बच्चे है, वो सेना में नहीं जाना चाहते, तब उस शासक ने एक नियम बनाया, जिसके अनुसार उसने भविष्य में होने वाली सभी शादी पर प्रतिबन्ध लगाया जाएं। यह बात किसी को ठीक नहीं लगी, पर उस शासक के सामने कोई कुछ नहीं कह पाया। यह बात पादरी वैलेंटाइन को भी ठीक नहीं लगी। एक दिन एक जोड़ा आया, जिसने शादी करने की इच्छा ज़ाहिर की, तब पादरी वैलेंटाइन ने उनकी शादी चुपचाप एक कमरे में करवाई। लेकिन उस शासक को पता चल गया और उसने पादरी वैलेंटाइन को कैद कर लिया और उसे मौत की सजा सुनाई गई। 


    जब पादरी वैलेंटाइन जेल में बंद था, तब सभी लोग उससे मिलने आते थे, उसे गुलाब और गिफ्ट देते थे, वह सभी बताना चाहते थे, कि वह सभी प्यार में विश्वास करते है, पर जिस दिन उनको मौत की सजा दी, वह दिन 14 फरवरी 269 A.D. था, मरने से पहले पादरी वैलेंटाइन ने एक खत लिखा, जो कि प्यार करने वालो के नाम था। वैलेंटाइन प्यार करने वालों के लिए ख़ुशी ख़ुशी कुर्बान हुआ है और प्यार को जिन्दा रखने की गुहार करता है, इसलिए उस दिन से आज तक 14 फरवरी को वैलेंटाइन की याद में वैलेंटाइन डे के नाम से मनाये किया जाता है। 



    वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट (Valentine Day Week List)

    वैलेंटाइन डे का त्यौहार 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है और हर एक दिन को विशेष नाम दिया गया है। 


    7 फरवरी रोज डे (7 February Rose Day):-

    इसे रोज डे कहते है, इस दिन हम जिसे प्यार करते है, उन्हें गुलाब गिफ्ट करते है , हर गुलाब का कुछ मतलब है। जैसे-


    सफ़ेद गुलाब (white rose) White rose says “I Am Sorry”

    पीला गुलाब (Yellow rose) Yellow rose says ,”You Are My Best Friend”

    गुलाबी गुलाब (Pink rose) Pink rose says “I Like You”

    लाल गुलाब (Red rose) Red rose says “I Love You”




    8 फरवरी प्रपोज़ डे (8 February Propose Day):

    इसे प्रपोज़ डे कहते है, जिसमे जो भी जिसे दिल से प्यार करता है, उसे प्रपोज़ करता है, जिसके अंदाज अलग अलग होते है, जिसे वो खुद सोचता है.


    9 फरवरी चॉकलेट डे (9 February Chocolate Day) :

    इसे चॉकलेट डे कहते है, इस दिन सभी अपने प्यार को चॉकलेट देते है, इस तरह सभी मिठास बांटते है। 


    10 फरवरी टेडी बियर डे (10 February Teddy bear Day):

    इसे टेडी बियर डे कहते है, इस दिन प्यार करने वाले एक दुसरे को गिफ्ट्स देते है, जिसमे वो सभी अपने सबसे प्यारे इंसान के लिए गिफ्ट्स लाते है। 


    11 फरवरी प्रॉमिस डे (11th February Promise Day):

    इसे प्रॉमिस डे कहते है, इस दिन सभी अपने प्यार को साथ निभाने का वादा करते है। सारी कसमे वादे याद कर. उसे पूरा करने का वादा करते है। 


    12 फरवरी किस डे (12th February Kiss Day):

    इसे किस डे कहते है इस दिन सभी एक दुसरे के साथ वक्त गुजारते है, हर लम्हे को याद गार बनाते है, पिछली बाते याद कर हर तरह से एक दुसरे के हो जाते है। 


    13 फरवरी हग डे (13th February Hug Day):

    इसे हग डे कहते है, इस दिन जोड़े एक साथ रह कर अपनी भावनाएं व्यक्त करते है। एक दुसरे को प्यार से गले लगाते है और सदा एक दुसरे का साथ देने का अहसास जताते है, जो कि उन्हें हर कठिन वक्त में भी बांधे रखेगा। 


    14 फरवरी वैलेंटाइन डे (14th February Valentine Day):

    यह आखिरी दिन है, जिसे वैलेंटाइन डे कहते है, इस दिन सभी जोड़े एक दुसरे के साथ पूरा दिन बिताते है। 


    इस तरह हर साल यह एक सप्ताह व्यक्ति अपने जीवन साथी, अपने ख़ास दोस्त, अपने परिवार और अपने जिग्री यारों के साथ वक्त गुजरता है। प्यार किसी दिन या वक्त का मोहताज तो नहीं होता, पर प्यार आज की भाग दौड़ में कही छिप गया है और इस तरह पादरी वैलेंटाइन को श्रद्धांजलि देते हुए सभी अपनों के साथ कुछ पलो को बिताते है और उन्हें अपनी यादों में जोड़ते जाते है। 




    FAQ

    Q : आज कौन सा डे है ?

    Ans : रोज़ डे


    Q : वैलेंटाइन डे कब है ?

    Ans : 14 फरवरी


    Q : वैलेंटाइन डे का मतलब क्या है ?

    Ans : यह एक ऐसा दिन होता है जिस दिन एक प्रेमी या प्रेमिका अपनी प्रेमिका या प्रेमी से प्यार का इजहार करते हैं। 


    Q : वैलेंटाइन डे का इतिहास क्या है ?

    Ans : इसकी शुरुआत 5 वीं शताब्दी से एक रोमन फेस्टिवल से हुई थी। 


    Q : वैलेंटाइन डे वीक क्या है ?

    Ans : 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन डे वीक मनाया जाता है। 


    Q : कल कौन सा डे है ?

    Ans : प्रपोज़ डे


    Q : 7 फरवरी को कौन सा डे है ?

    Ans : रोज डे


    Q : 8 फरवरी को कौन सा डे है ?

    Ans : प्रपोज़ डे


    Q : 9 फरवरी को कौन सा डे है ?

    Ans : चॉकलेट डे


    Q : 10 फरवरी को कौन सा डे है ?

    Ans : डेडी बियर डे


    Q : 11 फरवरी को कौन सा डे है ?

    Ans : प्रॉमिस डे


    Q : 12 फरवरी को कौन सा डे है ?

    Ans : किस डे


    Q : 13 फरवरी को कौन सा डे है ?

    Ans : हग डे


    Q : 14 फरवरी को कौन सा डे है ?

    Ans : वैलेंटाइन डे


    अन्य पढ़ें –

    Happy Rose Day 2024 Wishes: रोज डे पर बयां करना है अपने दिल का हाल, तो इन शायरी से करें प्यार का इजहार?


    Best 50+ Propose Day Shayari in Hindi | प्रपोज डे शायरी (2024)




    1 टिप्पणी: