शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2023

Ankit Baiyanpuria : आइए जानते है अंकित बैयनपुरिया का जीवन परिचय और सफलता की कहानी?


अपने Bady से प्रसिद्ध अंकित बैयनपुरिया का जीवनी


आज हम आपको बताने वाले है अंकित बैयनपुरिया का जीवन परिचय, Ankit Baiyanpuria Biography, Caste, Height, age, girlfriend, net worth, 75 hard challenge, Success Story और आईये जानते हैं, अंकित बैयनपुरिया के जोमैटो डिलीवरी बॉय से PM मोदी से मुलाकात तक की पूरी कहानी।


अंकित बैयनपुरिया का जीवन परिचय, अंकित बैयनपुरिया बायोग्राफी (Ankit Baiyanpuria Biography In Hindi):


अंकित बैयनपुरिया हरियाणा के सोनीपत जिले से भारत के एक प्रसिद्ध फिटनेस इनफ्लुएंसर हैं। जो की हाल ही में 75 hard challenge से लोगों के बीच काफी वायरल है। वर्तमान समय में वह अपने 75 हार्ड चैलेंज के वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया स्टार बने हुए हैं। उनका एक वाक्य “राम-राम भाई सारेया ने” भी बहुत फेमस हो गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से वह इतने लोकप्रिय हो गए की 1 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंकित बैयनपुरिया को आमंत्रित किया था।



अंकित बैयनपुरिया ने 75 डे-हार्ड चैलेंज में बटोरी थी सुर्खियां

फिटनेस आइकॉन अंकित बैयनपुरिया (अंकित सिंह) का जन्म हरियाणा में हुआ था। अंकित फिटनेस प्रेमी हैं और वे अपने देसी वर्कआउट के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने 75 डे हार्ड चैलेंज में सुर्खियां बटोरी थी, जो मानसिक स्वास्थ्य और अनुशासन पर केंद्रित था। उस दौरान अंकित के वर्क आउट का वीडियो सोशल पर खूब वायरल हुआ था और आज अंकित बैयनपुरिया बहुत ही ज्यादा फ़ेमस हो चुके है।



अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय | Ankit Baiyanpuria Biography In Hindi


वास्तविक नाम - अंकित सिंह

उपनाम - मैन विद नो हेटर्स

पेशा - सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

जन्म - 31 अगस्त 1993

जन्म स्थान - बयानपुर, सोनीपत, हरियाणा, भारत

धर्म - धर्म हिन्दू

जाति - बैयानपुरिया

नागरिकता - भारतीय

गॉव - बयानपुर, सोनीपत, हरियाणा, भारत। 

पिता का नाम - ज्ञात नही

माता का नाम ज्ञात - नही

ऊंचाई - 5′ 9″ (फीट और इंच )

शिक्षा - B.A (बीए) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक। 


अंकित बैयनपुरिया की जाति (Ankit Baiyanpuriya's caste): 


अगर बात की जाए अंकित बैयनपुरिया की जाति की तो बताया जा रहा है की अंकित बैयनपुरिया की जाति प्रजापति है।


अंकित बैयनपुरिया कार्य (Ankit Baiyanpuriya Duty):


बात करे अगर अंकित बैयनपुरिया ड्यूटी की तो पहले मजदूरी का काम करते थे शुरू में फिर एक जिम में हेल्पर बने थे और फिर बाद में ज़ोमेटो में 12 घंटे काम किया और खूब कमाया इसके बाद अंकित बैयनपुरिया को कोई जानने वाला मिला उसने उसे कहा ये काम छोड़ो और फिर उसने gym supplements store पे लगाया और एक जगह Traning का काम भी लगवाया 9 हज़ार रुपए सेलरी में। और फिर फैक्टरी में चावल के कट्टे भी ढोये हैं।


अंकित बैयनपुरिया नौकरी (Ankit Baiyanpuriya Job):


आज के टाइम पे अंकित बैयनपुरिया एक social media star है और GYM Helper है और जो लोगो को सिखाते है अपने विडियो के जरिये और सोशल मीडिया से कमाई कर रहे है


अंकित बैयनपुरिया यूटूबर (Ankit Baiyanpuriya Youtuber):


अंकित बैयनपुरिया का एक Youtube Channel भी है इसको इसी साल जून में सिल्वर प्ले बटन मिला था। इस समय अंकित के यूट्यूब पर 2 मिलियन Subscribers हैं।


अंकित बैयनपुरिया उम्र (Ankit Baiyanpuriya Age):


अंकित बैयनपुरिया की उम्र की बात की जाये तो अभी इनके नए विडियो में जिसका शीर्ष है My Life Story | My Job | Mere Future Plan | Ankit Baiyanpuria में अंकित ने बताया है की ये 25 साल के है।


अंकित बैयनपुरिया इंस्टाग्राम (Ankit Baiyanpuriya Instagram):


अंकित बैयनपुरिया की instagram id की बात की जाए तो अभी के वक़्त में इनके लगभग 6.4 Million से भी ज्यादा Followers हो चुके है जो की लगातार बढ़ते ही जा रहे है। Instagram अकाउंट का नाम ankit_baiyanpuria है।



FAQ-

Q: अंकित बैयनपुरिया कौन हैं? 

Ans: अंकित बैयनपुरिया एक सोशल मीडिया इंफ्लुन्सर हैं। 

Q: अंकित बैयनपुरिया का जन्म कब हुआ था? 

Ans: 31 अगस्त सन् 1993 में। 

Q: अंकित बैयनपुरिया जन्म कहा हुआ? 

Ans: सोनीपत, हरियाणा, भारत



इसे भी पड़े-

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जीवन परिचय (जीवनी)। maulana abul kalam azad biography in hindi

KL Rahul Biography In Hindi: के.एल. राहुल का जीवन परिचय

क्रिकेटर मोहम्मद सिराज जीवन परिचय | Mohammed Siraj ...

पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय, निबंध, शिक्षा, परिवार, राजनितिक, उपलब्धियाँ, विदेश यात्राएं, निर्णय, योजनाएं, कुल सम्पति| Narendra Modi Biography in Hindi

Ruturaj Gaikwad Biography In Hindi। ऋतुराज गायकवाड़ का जीवनी


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें