स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं (Independence Day Wishes In Hindi): इस बार ऐसे दें 15 अगस्त की शुभकामनाएं (15 August Wishes In Hindi) |
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं (Independence Day Wishes In Hindi):
(1)
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
(2)
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
(3)
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(4)
दें सलामी इस तिरंगे को जिससे हमारी शान है;
सिर हमेशा ऊंचा रहे इसका, इसमें बसती हमारी जान है!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(5)
ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्मं वतन का बस जियो वतन के नाम पर।।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(6)
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(7)
मन की आज़ादी, शब्दों में ताकत,
खून में पवित्रता, दिलों में जोश,
आइए स्वतंद्धता दिवस पर देश को सलाम करें।
स्वतंत्रता दिवस 2023 की शुभकामनाएं!
(8)
मन की आज़ादी, शब्दों में ताकत,
खून में पवित्रता, दिलों में जोश,
आइए स्वतंद्धता दिवस पर देश को सलाम करें।
स्वतंत्रता दिवस 2023 की शुभकामनाएं
स्वतंत्रता दिवस पर बधाई संदेश
स्वतंत्रता दिवस पर बधाई संदेश हिंदी में (Happy Independence Day Hindi)
(1)
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं…।। स्वतंत्रता दिवस की बधाई
Happy Independence Day
(2)
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहा जाती-भाषा से बढ़कर देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पूर्ण वो भारत देश हमारा है
Happy Independence Day
(3)
ना पूछो जमाने को,
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
कि हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।
Happy Independence Day
(4)
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है…।। जय हिंद
Happy Independence Day
Post Realeted Search-
Har Ghar Tiranga Abhiyan : हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े कुछ नियम, भूलकर भी न करे ये गलतियां?
स्वतंत्रता दिवस पर निबंध ( essay Independence Day in Hindi) : Independence Day 2023...
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें