रविवार, 2 जुलाई 2023

Aalok Maurya Jyoti Maurya Story?




SDM Jyoti Maurya! सफाई कर्मी पति ने खोल दी! SDM पत्नी की पोल?



 प्रयागराजः PCS Jyoti Maurya SDM बनने के बाद पति को छोड़ आशिक को अपना लेने वाली SDM Jyoti Maurya इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्या का वीडियो और कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहा है। इसी बीच ज्योति मौर्या का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पति और ससुराल वालों को कोसते नजर आ रहीं हैं। वहीं ज्योति मौर्या ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रथा का आरोप लगाया है।



SDM Jyoti Maurya PCS Video आलोक के मुताबिक साल 2010 में उसकी वाराणसी के चिरई गांव की रहने वाली ज्योति से शादी हुई। ज्योति ने शादी के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने की विचार बताई। उसके बाद आलोक ने अपनी छोटी सी तनख्वाह में से पैसे काटकर उसकी पढ़ाई के लिए रुपये जुड़ने लगा। इसके लिए उसने अपनी छोटी-छोटी ख्वाहिशों को कुर्बान किया। पत्नी की पढ़ाई में कोई कसर न रह जाए इसलिए उसका दाखिला प्रयागराज के एक अच्छे कोचिंग सेंटर में कराया था।



बताया जा रहा है कि साल 2015 में दोनों को जुड़वा बेटियां हुईं, उसी दिन पीसीएस परीक्षा का परिणाम भी आया और ज्योति का चयन पीसीएस में हो गया। पूरे घर में खुशी छा गई। ज्योति ने इसका श्रेय अपने पति आलोक मौर्य और ससुर को दिया, लेकिन कुछ दिन बाद अफसर पत्नी ज्योति ने अपने उसी पति और ससुरा वालों के खिलाफ दहेज मांगने, बदनाम करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया।



आलोक और ज्योति की शादीशुदा जिंदगी सही चल रही थी लेकिन इसी बीच साल 2020 में ज्योति की मुलाकात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से हुई। आलोक का कहना है कि ज्योति मनीष के करीब और मुझसे दूर होती चली गई। पति आलोक मौर्य का आरोप है कि उसे अपनी पत्नी पर शक हुआ तो उसने मोबाइल चेक किया। इसमें मनीष दुबे, जोकि होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है, के साथ उसकी पत्नी ज्योति मौर्य का ओपन चैट सामने आया। यही नहीं उसका आरोप है कि दोनों को उसने रंगे हाथ पकड़ लिया था। बताया जा रहा है कि ज्योति का प्रेमी फिलहाल गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है, उसने अपनी पत्नी को तलाक देने की अर्जी कोर्ट में दे रखी है। वहीं ज्योति भी आलोक से तलाक की मांग कर रही है।



Post Realeted Search-


 Ruturaj Gaikwad Biography In Hindi। ऋतुराज गायकवाड़ का जीवनी परिचय?


यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय। | Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi?


How to link pan With Aadhar?


मनोज दे का जीवन परिचय | Manoj Dey Biography in Hindi?


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें