शुक्रवार, 19 मई 2023

खुशखबरी वापस आ रहा BGMI, 120 दिनों के लिए लागू होगा ये रूल?

 



BGMI गेम भारत में कुछ नए रूल्स के साथ प्लेस्टोर और ऐप स्टोर पर वापसी करेगा. सरकार ने गेम के डेवलपर्स को गेम में डेली लिमिट लगाने के लिए कहा है ताकि छोटे बच्चों को इसका एडिक्शन न हो. ये लिमिट शुरुआत के 90 दिनों तक रहेगी. दरअसल, पिछले साल कई ऐसे मामलें सामने आए थे जहां बच्चों ने इस गेम को न खेलने देने पर अपने माता-पिता को चोट पहुंचाई थी. एक ने तो अपनी माँ का खून कर दया था. इसलिए इस बार ये गेम टाइम लिमिट के साथ वापसी करेगा. इससे पहले गेम के डेवलपर Krafton से भारत सरकार ने गेम में खून का कलर बदलने के लिए कहा था ताकि बच्चों को खून-खराबा गेम में कम दिखें. Krafton ने इस आदेश का पालन करते हुए खून का कलर रेड से ग्रीन कर दिया था.


BGMI बैन के बाद बच्चों ने खेला ये गेम 

पिछले साल जून में सरकार ने सिक्योरिटी कारणों की वजह से BGMI को बैन कर दिया था. हालांकि इसे पूर्ण रूप से नहीं हटाया गया था. यानि जिन लोगों के फोन में ये पहले से डाउनलोड था वे इसे खेल सकते थे. BGMI बैन होने के बाद बच्चों को बेहद निराशा हुई और उन्होंने फिर Call of Duty खेलना शुरू किया  जो PC का फेमस गेम है.

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें